खुजली
मुझे कुछ दिनों से काफी खुजली हो रही है
वैसे खुजली तो पहले भी होती थी
पर ये खुजली कुछ अलग तरह की है
क्योंकि इस बार खुजलाने की अनुमति नहीं है
वैसे खुजली किसे नहीं होती
किसी को काम करने की तो किसी को काम ना करने की
किसी को पैसे कमाने की तो किसी को पैसा उड़ने की
किसी को लूटने की तो किसी को खसोटने की
किसी को बाएं हाथ की तो किसी को दायें हाथ की
खुजली ही कई प्रकार की होती हैं
सबसे बड़ी नेतागिरी की
सबसे आम अभिनय की
लड़कियों को खूबसूरती की
लड़कों को इश्क की
खुजली से कई फायदे भी हुए हैं
रतन टाटा को हुई तो नैनो आ गयी
मार्क जूकेरबेर्ग को हुई तो फेसबुक आया
अन्ना हजारे को हुई तो लोकपाल क्रांति आई
मनमोहन सिंह को हुई तो, तो भी आखिर चुप्पी ही मिली
खुजली के कई नुक्सान भी हैं
कलमाड़ी को हुई तो सी डब्लू जी स्कैम मिला
लालू को हुई तो चारा घोटाला मिला
राजा को हुई तो 2 जी स्कैम मिला
मीडिया को हुई तो ब्रेकिंग न्यूज़ मिला
अब इंटरनेशनल खुजली की बातें करते हैं
ओसामा को हुई तो ट्विन टावर गए
ओबामा को हुई तो ओसामा गया
सद्दाम को हुई तो कुवैत गया
बुश को हुई तो सद्दाम गया
खेल के मैदान में खुजली
सचिन को हुई तो सौ शतक मिले
अजहर को हुई तो मैच फिक्सिंग मिला
हरभजन को हुई तो गिलक्रिस्ट मंकी बना
हरभजन को फिर हुई तो श्रीसंत पिटा
छोटे बच्चों की खुजली
राजू को हुई तो टिन्नू ने कर दी
टिन्नू को हुई तो पप्पू ने कर दी
पप्पू को हुई तो दीपू ने कर दी
दीपू को हुई तो राजू ने कर दी
फिल्म जगत की खुजली
खुजा नहीं देना जी खुजा नहीं देना
ज़माना ख़राब है खुजा नहीं देना
इतने में राधा प्यारी आई खुजलाती
मैंने ना जादू डाला बोली खुजलाती
तो जनाब कहाँ से चले थे और खुजलाते खुजलाते कहाँ तक आ गए
पर हाँ मुझे अगर खुजलाने की इजाज़त मिल जाए तो मैं
सारे बलात्कारियों और भ्रष्ट नेताओं को नपुंसक बना दूँ
एक स्त्री की मर्यादा तो दूसरा देश की मर्यादा लूटता है
फांसी की सज़ा किसी भी समस्या का हल नहीं होती है
तकलीफ तो तब होगी की खुजली आये पर वो खुजला न पायें
वो खुजली करने के लिए हाथ उठायें पर नाखून कटा हुआ पायें
ज़ख्म नासूर हो जाएँ पर इलाज़ मुमकिन ना हो
मुझे इंतज़ार है उस दिन का
जब ऐसे लोगों की या तो खुजली बंद हो जाए
या मेरे वतन के लोगों में इन नपुंसकों के
नाखून काटने की छमता और शक्ति आ जाये
Lovely Sir !!! By the way aapki khujli kam huee ke nahin ???
जवाब देंहटाएंहर एक को एक अच्छी वाली खुजली होनी ही चाहिये...👌👌7
जवाब देंहटाएं