शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

Sharten Lagoo

शर्तें लागू 

लुभाने का ज़माना है
हर कीमत पर ग्राहक को पटाना है !

ये लो तो वो मुफ़्त
और वो लो तो कुछ और मुफ़्त !

कोई चीज किसी के साथ मुफ़्त है
कुछ एक लो तो दो साथ में और मिलते हैं  !

राजनेता के साथ भ्रष्टाचार मुफ़्त
बिल्डर के साथ धोखाधड़ी मुफ़्त !

माँ के साथ ममता मुफ़्त
तो बच्चे के साथ मासूमियत मुफ़्त !

पैसे के साथ तोंद मुफ़्त
तो अमीरी के साथ बीमारी मुफ़्त !

दुल्हन के साथ शर्म हया मुफ़्त
तो घरवाली के साथ साली मुफ़्त !

फेसबुक के संग बिछड़े दोस्त मुफ़्त
तो ब्लैकबेरी के संग पत्नी का ग़ुस्सा मुफ़्त !

नौकरी के साथ तनाव मुफ़्त
तो दिल के साथ हृदयरोग मुफ़्त !

सब कुछ मुफ़्त होने के बाद भी
कुछ भी आसानी से नहीं मिलता !

क्योंकि हर मोड़ , हर नुक्कड़ ,
हर गली कूचे पर शर्तें लागू हैं !

मज़े की बात तो ये हैकि ये शर्तें दिखती नहीं हैं
दिखता है तो बस मुफ़्त , मुफ़्त , मुफ़्त !

नेताजी कहें "हम सड़क बनवायेंगे , स्कूल बनवायेंगे "
शर्ते लागू !
वोट नहीं दिया हमें तो ये सब धरे के धरे रह जायेंगे !!

बेटा बोला बाप से "आप कितने अच्छे हैं"
शर्तें लागू !
जेबखर्च बढ़ा देना वर्ना सिगरेट वाली बात खुल जाएगी !!

पत्नी बोली पति से "आय लव यू"
शर्तें लागू !
शाम को घर आते समय साडी और गहने  ले आना !!

डॉक्टर बोला "तुम बिल्कुल ठीक हो, बस ये टेस्ट करा लेना"
शर्तें लागू !
हमारे चंगुल में आये हो बच्चू , बच के कहाँ जाओगे !!

जूनियर बोला बॉस से "ये रंग आप पर बहुत जंचता है"
शर्तें लागू !
प्रमोशान के साथ ज़रा पैसे भी बढ़ा देना !!

अमरीका बोला भारत से "हम सहयोग के छेत्र बढायेंगे"
शर्तें लागू !
ऍफ़ डी आई ला दो, फिर दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी बनायेंगे !!

मां ने अपने नवजात शिशु को हवा में उड़ा के पुचकारा !
बच्चा रोने की जगह खिलखिलाया !!
क्योंकि यहाँ कोई शर्तें नहीं लागू हैं !!!

ख़ुशी के साथ ख़ुशी मुफ़्त !
विश्वास के साथ विश्वास मुफ़्त !!





5 टिप्‍पणियां:

  1. कमेन्ट भी मिल जायेगा...शर्तें लागू...मेरे पर भी मारो कमेन्ट...मुफ्त का माल ऐसे ही हज़म नहीं होता...सुन्दर सद-विचार...

    जवाब देंहटाएं
  2. prayaas kar raha hun... shayad kabhi kuch achcha likh hi paaun aapke posts padhte padhte.

    जवाब देंहटाएं
  3. Jeeju it is really well written.. looking forward to more of these.. lots of love

    जवाब देंहटाएं