शर्तें लागू
लुभाने का ज़माना है
हर कीमत पर ग्राहक को पटाना है !
ये लो तो वो मुफ़्त
और वो लो तो कुछ और मुफ़्त !
कोई चीज किसी के साथ मुफ़्त है
कुछ एक लो तो दो साथ में और मिलते हैं !
राजनेता के साथ भ्रष्टाचार मुफ़्त
बिल्डर के साथ धोखाधड़ी मुफ़्त !
माँ के साथ ममता मुफ़्त
तो बच्चे के साथ मासूमियत मुफ़्त !
पैसे के साथ तोंद मुफ़्त
तो अमीरी के साथ बीमारी मुफ़्त !
दुल्हन के साथ शर्म हया मुफ़्त
तो घरवाली के साथ साली मुफ़्त !
फेसबुक के संग बिछड़े दोस्त मुफ़्त
तो ब्लैकबेरी के संग पत्नी का ग़ुस्सा मुफ़्त !
नौकरी के साथ तनाव मुफ़्त
तो दिल के साथ हृदयरोग मुफ़्त !
सब कुछ मुफ़्त होने के बाद भी
कुछ भी आसानी से नहीं मिलता !
क्योंकि हर मोड़ , हर नुक्कड़ ,
हर गली कूचे पर शर्तें लागू हैं !
मज़े की बात तो ये हैकि ये शर्तें दिखती नहीं हैं
दिखता है तो बस मुफ़्त , मुफ़्त , मुफ़्त !
नेताजी कहें "हम सड़क बनवायेंगे , स्कूल बनवायेंगे "
शर्ते लागू !
वोट नहीं दिया हमें तो ये सब धरे के धरे रह जायेंगे !!
बेटा बोला बाप से "आप कितने अच्छे हैं"
शर्तें लागू !
जेबखर्च बढ़ा देना वर्ना सिगरेट वाली बात खुल जाएगी !!
पत्नी बोली पति से "आय लव यू"
शर्तें लागू !
शाम को घर आते समय साडी और गहने ले आना !!
डॉक्टर बोला "तुम बिल्कुल ठीक हो, बस ये टेस्ट करा लेना"
शर्तें लागू !
हमारे चंगुल में आये हो बच्चू , बच के कहाँ जाओगे !!
जूनियर बोला बॉस से "ये रंग आप पर बहुत जंचता है"
शर्तें लागू !
प्रमोशान के साथ ज़रा पैसे भी बढ़ा देना !!
अमरीका बोला भारत से "हम सहयोग के छेत्र बढायेंगे"
शर्तें लागू !
ऍफ़ डी आई ला दो, फिर दूसरी ईस्ट इंडिया कंपनी बनायेंगे !!
मां ने अपने नवजात शिशु को हवा में उड़ा के पुचकारा !
बच्चा रोने की जगह खिलखिलाया !!
क्योंकि यहाँ कोई शर्तें नहीं लागू हैं !!!
ख़ुशी के साथ ख़ुशी मुफ़्त !
विश्वास के साथ विश्वास मुफ़्त !!